जैसे की मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की किस तरह आजकल इस टेक्नोलॉजी की दुनिया जहाँ पर जितना ज्यादा हो सके लोग  टेक्नोलॉजी और ऑटोमेशन का उपयोग कर रहे हैं यहाँ पर किसी भी व्यवसाय के मालिक को अगर ये पता हो की वेबसाइट कैसे बनती हैं तो उनके लिए किसी भी वेब डेवलपर(वेबसाइट को बनाने वाले) के साथ बात करना और अपनी बनी बनाई  website में समय के साथ मार्केट में बने रहने के लिए क्या बदलाव करना होगा ये सोच पाने में आसानी होगी |

तो आइये इस पोस्ट में हम बात रहे हैं होस्ट के बारे में

✋ नमस्ते

आप हैं www.mycslab.in के ब्लॉग में और पिछली पोस्ट मे मैंने बात की थी की डोमेन क्या होता है और आप डोमेन को कहाँ से खरीद सकते हैं अब चूँकि हमने ये बात कर ली थी तो मैं ये मानकर चल रहा हूँ की आपने डोमेन को खरीद लिया हैं और अब जब आपके पास आपका डोमेन है, तो अगला काम है इस डोमेन को “पॉइंट” या कनेक्ट करना एक ऐसे कंप्यूटर के साथ जिस कंप्यूटर में आपका पूरा website है , इस कंप्यूटर को जिस पर आपकी पूरी website है , होस्ट कंप्यूटर बोला जाता हैं। आपकी वेबसाइट का कोड और सामग्री कहीं न कहीं इसी होस्ट पर रहती है जिसे सर्वर की मदद से देखा जा सकता हैं । एक सर्वर वास्तव में सिर्फ एक सूप-अप कंप्यूटर है जो हमेशा इंटरनेट से जुड़ा रहता है। जिस कंप्यूटर पर आपकी साइट होती हैं  वो कंप्यूटर इस सर्वर को भी कंट्रोल करता हैं।

कभी-कभी मैं सुनता हूँ कि लोग डोमेन और होस्ट जैसे शब्द में  भ्रमित हो जाते हैं। ये एक जैसे नहीं हैं। आपको यह जानने की जरूरत है जैसे की किसी आदमी का नाम है “मनोहर” तो ठीक वैसे ही आपकी साइट का डोमेन name भी आदमी के नाम जैसा ही है और जैसे आप किसी आदमी का नाम लेकर उसे दूर से भी बुला सकते हैं ठीक वैसे  ही आप Domain name को ब्राउज़र में लिख कर इन्टरनेट के जरिये कहीं से भी website को access कर सकते हैं देख सकते हैं ।

और अगर बात करें होस्ट की तो जैसे किसी आदमीं “मनोहर” का शरीर जिसमे उनका कंकाल और पेशीय तंत्र होता आम भाषा में होस्ट कंप्यूटर की तरह है फरक सिर्फ इतना है की यहाँ पर होस्ट एक कंप्यूटर है जिसमे आपकी पूरी की पूरी website का code और content, store करता हैं|

होस्टिंग सर्विस को भी आप डोमेन की ही तरह online खरीद सकते हैं | होस्टिंग को खरीदने के लिए कुछ website हैं जैसे

  • Bluehost web hosting
  • Hostgator
  • Hostinger
  • Inmotion
  • Hostwinds
  • Dreamhost
  • GreenGeeks
  • Domain.com

डोमेन की ही तरह होस्ट भी अतिमहत्वपूर्ण है। आपको यह भी सुनिश्चित करना चाहिए कि आपकी साइट का कंटेंट /content को आप या आपका होस्ट कंप्यूटर automatically नियमित रूप से कहीं दूसरी जगह बैकअप ले रहे हैं , क्योंकि हो न हो अगर  आपकी साइट होस्टिंग कंपनी के साथ कुछ बुरा होता है, और आपका website बंद हो जाता है तो ये ठीक वैसे ही है जैसे कि आपका बना बनाया व्यवसाय उजड़ गया हो तो अपने साथ ऐसा न होने दें, और समय समय पर website का backup लेते रहें

अगली post में मैं website को बनाने में लगने वाली टेक्नोलॉजी /कोडिंग की बात करूँगा

अगर आपके ये पोस्ट अच्छी लगे तो आप शेयर कर सकते हैं और कमेंट करना न भूले | तो मिलते हैं अगली पोस्ट के साथ 😊

Categories:

No responses yet

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *